January 10, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | चंदन लकड़ी तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 4 आरोपियों ने नेशनल हाइवे को बनाया आड़, काम नही आया फिल्मी प्लान

1 min read
Spread the love

Police caught sandalwood smugglers, 4 accused made guise of National Highway, film plan did not work

कोण्डागांव। पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिला पुलिस ने चन्दन की लकड़ी की अवैध तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को कल बुधवार मुखबिर से सूचना मिली कि 04 व्यक्ति एक कत्थे रंग के आइसर प्रो 1095 मेटाडोर के डाले में अवैध रूप से सफेद चंदन की लकड़ी लेकर नेशनल हाइवे 30 से जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्दापाल तिराहा कोंडागांव में नाकाबंदी कर दिया। कुछ देर बाद मुखबिर की सूचना के अनुसार कत्थे रंग के आइसर प्रो 1095 मेटाडोर जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर आते दिखायी दी, जिसे रोकने पर वाहन में चार व्यक्ति बैठे मिले। चारों को वाहन से उतारकर उनकी जानकारी ली जिसपर ड्राइवर सीट पर बैठे हुये व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल अजीज और बगल में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम सैयद परवेज, जयंथ एन. एवं संजीत बारा बताये। उनके कब्जे की वाहन कत्थे रंग के आइसर प्रो 1095 मेटाडोर क्रमांक MH12QW 3084 की तलाशी लिया गया।

आरोपी वाहन के डाले में फिल्मी स्टाइल से अदरक की बोरियों के नीचे छिपाकर सफेद चंदन की लकड़ी के टुकड़े 34 बोरियों में भरे हुये थे। तौल करने पर चंदन की लकड़ी का वजन 985 किलोग्राम पाया गया जिसे जप्त कर आरोपियों से चंदन की लकड़ियों के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे जो वे नहीं दे सके। अवैध रूप से चंदन की लकड़ी का तस्करी करते पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 90/22, धारा 379भादवि, भारतीय वन अधिनियम की धारा 41,42,52,64, छत्तीसगढ़ वनोपज व्यापार अधिनियम की 1969 की धारा 05 एवं छत्तीसगढ़ वनोपज नियम 2001 की धारा 3 व 22 दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायलय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम अब्दुल अजीज उम्र 45 साल निवासी मंगलौर कर्नाटक, सैयद परवेज उम्र 43 साल निवासी शिमोगा कर्नाटक, जयंथ एन. उम्र 39 साल निवासी मंगलौर और संजीत बारा उम्र 32 साल निवासी उड़ीसा है। आरोपियों के पास से एक मेटाडोर वाहन, 985 किलो चंदन लकड़ी, 79500 रुपए नगद, 20 बोरी मे 300 किलो अदरक और 04 नग मोबाइल जप्त किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *