February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | शोएब ढेबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

Chhattisgarh | Police arrested Shoaib Dhebar

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जूक क्लबबार के बाहर हुई मारपीट के मामले में पुलिस शोएब ढेबर को गिरफ्तार करलिया है। शोएब ढेबर छत्तीसगढ़ में हुए 6 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मास्टर माइंड अनवर ढेबर का बेटा और रायपुर नगरनिगम के कांग्रेसी मेयर ऐजाज ढेबर का भतीजा है।

मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। शोएब ढेबर अपने साथियों के साथ जूक क्लब गया था। कार पार्किंग में मोबिन नाम के एक युवकसे उसका विवाद हो गया। इसी दौरान शोएब ढेबर ने मोबिन के साथ जमकर मारपीट की। मोबिन ने तेलीबांधा थाना में मामले कीशिकायत दर्ज कराई।

आपको बता दें शोएब ढेबर के खिलाफ इस तरह गुंडागर्दी और मारपीट के कई मामले राजधानी के थानों में दर्ज हैं। कई मामलों में वहफरार है। शोएब पर पुलिस कर्मियों पर रौब दिखाने और उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप है। लेकिन चाचा महापौर और बाप पूर्वसीएम का करीबी होने की वजह से पुलिस ने उसके खिलाफ कभी भी कोई कार्रवाई नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *