Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर पीएम मोदी का दौरा, बैक टू बैक जानिए पूरा कार्यक्रम

Spread the love

Chhattisgarh | PM Modi’s visit to Chhattisgarh on its silver jubilee, know the full program back to back

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। पहले उनका दो दिवसीय दौरा तय था, लेकिन अब कार्यक्रम को घटाकर एक दिन कर दिया गया है। प्रधानमंत्री एक ही दिन में पांच बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे और देर शाम दिल्ली लौट जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सबसे पहले नवा रायपुर स्थित सत्य साईं अस्पताल जाएंगे, जहां वे बच्चों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे। तीसरे कार्यक्रम में वे नवा रायपुर के ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे और राज्य की जनजातीय संस्कृति से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री नई विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और फिर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दिन का अंतिम कार्यक्रम राज्योत्सव का शुभारंभ होगा, जहां पीएम मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे।

सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे पीएम

कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, पीएम मोदी सुबह 7.30 बजे दिल्ली से रवाना होकर सुबह 9.10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सीधे वे अपने पहले कार्यक्रम के लिए नवा रायपुर जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को समय पर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य की 25 साल की विकास यात्रा को राज्योत्सव की प्रदर्शनी में विशेष रूप से दर्शाया जाए।

5 दिन चलेगा राज्योत्सव, उपराष्ट्रपति होंगे समापन के मुख्य अतिथि

छत्तीसगढ़ इस बार अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। राज्य सरकार ने राज्योत्सव को 3 दिन से बढ़ाकर 5 दिन का आयोजन करने का निर्णय लिया है। 1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में भव्य आयोजन होंगे, जबकि समापन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति शामिल होंगे।

6 वरिष्ठ अफसर बनाए गए नोडल अधिकारी

राज्य सरकार ने कार्यक्रमों की सुचारु व्यवस्था के लिए 6 वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अफसर नियुक्त किया है।

एसीएस गृह एवं जेल मनोज कुमार पिंगुआ – पीएम के कार्यक्रमों और विधानसभा भवन उद्घाटन के लिए

प्रमुख सचिव आदिवासी विभाग सोनमणि बोरा – ट्राइबल म्यूजियम लोकार्पण के लिए

सचिव परिवहन एस. प्रकाश – संसदीय कार्य एवं विधानसभा उद्घाटन

सचिव समाज कल्याण भुवनेश यादव – राज्योत्सव मुख्य मंच व्यवस्था

सचिव उच्च शिक्षा एस. भारतीदासन – राज्योत्सव प्रदर्शनी

आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. प्रियंका शुक्ला – ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र के लिए

स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद

1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर स्कूल, कॉलेज और सभी सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा। हालांकि, बैंक और कोषालयों के लिए यह स्थानीय अवकाश लागू नहीं होगा।

ऐतिहासिक पल बनेगा प्रधानमंत्री का आगमन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ से पुराना भावनात्मक जुड़ाव रहा है। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर उनकी मौजूदगी को छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *