Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा

Spread the love

Chhattisgarh | Players from Chhattisgarh will get a big gift

रायपुर, 26 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि अब प्रदेश से ओलंपिक में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वे आज राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में शामिल हुए और यह बड़ी घोषणा की।

बैठक में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन, 2025-26 का बजट पेश एवं पारित करने के साथ ही ऑडिटर की नियुक्ति समेत कई अहम एजेंडों पर चर्चा की गई।

खिलाड़ियों के लिए विशेष पैकेज

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और सरकार उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि –

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये

रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये

कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये

दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों का हौसला और बढ़ेगा।

खेलों के विकास पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलो इंडिया के नए परिसरों की शुरुआत की गई है। कुछ महीने पहले केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ खेल अधोसंरचना को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का प्रयास खेलों का बजट बढ़ाने और कॉरपोरेट जगत की भागीदारी सुनिश्चित करने पर है।

साय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 ओलंपिक खेलों के लिए भारत की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है और अहमदाबाद को इसके लिए प्रस्तावित किया गया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ को भी राष्ट्रीय स्तर पर खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए तैयार रहना होगा।

बस्तर ओलंपिक का ज़िक्र

कैबिनेट मंत्री एवं संघ के उपाध्यक्ष केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बस्तर ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं ने सुदूर वनांचल के खिलाड़ियों को सुनहरा मंच दिया है।

इस मौके पर महासचिव विक्रम सिसोदिया ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, गजराज पगारिया, कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *