August 11, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | राजधानी में पिज्जा डिलीवरी बॉय की हत्या

Spread the love

Chhattisgarh | Pizza delivery boy murdered in the capital

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। डीडी नगर थाना क्षेत्र में पिज्जा डिलीवरी बॉय हेमंत कोठरी की पैसे के विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

घटना रविवार रात की है। हेमंत कोठरी पिज्जा डिलीवरी के लिए डीडी नगर इलाके में निकला था, तभी पप्पू यादव के घर के सामने उसकी बाइक टकरा गई। इस पर दोनों में बहस हुई और पप्पू ने पिज्जा के पैसे की मांग की। हेमंत ने कंपनी का पैसा होने के कारण देने से मना कर दिया, जिससे गुस्से में पप्पू ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल हेमंत को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पप्पू यादव पर मारपीट और लूटपाट जैसे कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *