Chhattisgarh | पायलट आ रहे छत्तीसगढ़ …

New Delhi: Congress leader Sachin Pilot reacts during an interview with PTI, in New Delhi, Saturday, July 8, 2023. (PTI Photo/Atul Yadav) (PTI07_08_2023_000123B)
Chhattisgarh | Pilot is coming to Chhattisgarh…
रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे. दो दिनों के प्रवास के दौरान पायलट वरिष्ठ नेताओं केसाथ बैठकें करेंगे जानकारी के अनुसार, पायलट के साथ दोनों नवनियुक्त प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग भीछत्तीसगढ़ आएंगे. प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट प्रवास के दौरान नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओंके साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे. इसके अलावा संगठन में बदलाव को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है.