November 26, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | जोरा-लाभांडी गाँव के लोग भी अब फ़ुंडहर गौठान में बेच सकेंगे गोबर, प्रभारी मंत्री चौबे ने बनाई व्यवस्था

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | People of Jora-Labhandi village will also be able to sell cow dung in Fundhar Gauthan, in-charge minister Choubey has made arrangements

रायपुर । रायपुर नगर निगम सीमा के जोरा और लाभांडी गाँव के लोग भी अब फ़ुंडहर गौठान में गोबर बेच सकेंगे। ज़िले के प्रभारी मंत्री और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने आज ज़िला योजना समिति सह समीक्षा बैठक में इस बारे में व्यवस्था बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रभारी मंत्री ने ज़िले में चल रही शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धियों की भी समीक्षा की। उन्होंने शासकीय योजनाओं को तेज़ी से क्रियान्वित कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने जोरा और लाभांडी गाँव के पशु पालकों की गोबर बेचने की समस्या का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि इन दोनों गाँवो के पशुपालक फ़ुंडहर के गौठान में गोबर नहीं बेच पा रहे है, जिससे उन्हें भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है। प्रभारी मंत्री चौबे ने तत्काल इसका सामाधान करते हुए फ़ुंडहर गौठान में गोबर ख़रीदी की व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। उन्होंने यह भी कहा की जोरा फ़ुंडहर की दूरी अधिक होने के कारण,यदि सम्भव हो तो जोरा-लाभांडी गाँव के पशु पालकों के लिए अलग गोबर ख़रीदी केंद्र शुरू किया जाए। इस बैठक में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्य़क्ष  कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, बीरगाँव नगर निगम के महापौर नन्दलाल देवांगन, ज़िला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, अभनपुर के विधायक धनेंद्र साहू, धरसीवाँ विधायक अनीता शर्मा सहित कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे, ज़िला पंचायत के सीईओ आकाश छिकारा, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी और अन्य जनप्रतिनिधि तथा ज़िला स्तरीय अधिकारी भी शामिल हुए।

बैठक में प्रभारी मंत्री चौबे ने गौठानों में अधिक से अधिक पैरादान कराने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि किसानों के खेतों में रखे पैरा को गौठानों तक लाने के लिए गौठान समितियों को सरकार ने परिवहन सहायता भी उपलब्ध कराई है। इस राशि का उपयोग कर गौठान समितियां खेतो से भी सीधे पैरा गौठानों में ला सकती है। प्रभारी मंत्री ने जिले में धान खरीदी की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। चौबे ने जिले की बड़ी प्राथमिक सहकारी समितियों सह धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए नलकूप खनन करने और सोलर पंप के माध्यम से पानी की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश क्रेडा एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वच्छता मिशन के तहत खरीदी केन्द्रों में सामुदायिक शौचालय बनाने के प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने धरसीवां विधायक के संज्ञान पर धनेली गौठान स्थल पर अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए।

परसदा-काठिया सड़क की गुणवत्ता की होगी जाँच: बैठक में प्रभारी मंत्री ने परसदा- कठिया सड़क की गुणवत्ता की जांच कराने के भी निर्देश कलेक्टर को दिए। अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने सड़क की गुणवत्ता ठीक नही होने और नई सड़क पर जगह-जगह गड्डे होने की जानकारी बैठक में दी थी। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के कार्यपालन अभियंता से इस संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सड़क की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई और किसी आई.ए.एस अधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर सड़क की जांच कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए। समिति एक हफ्ते में सड़क की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट सौपेंगी। प्रभारी मंत्री ने गुणवत्ताहीन सड़क पाए जाने पर संबंधित तत्कालीन अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *