Chhattisgarh | पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, न्याय की गुहार लगाई
1 min readChhattisgarh | PCC Chief Deepak Baij wrote a letter to PM Modi, pleading for justice
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज ने लोहारीडीह घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और घटना में संलिप्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सरकार इस घटना को डाइवर्ट करने और दबाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ देने की भी मांग की है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री साहू समाज से आने की बात करते है। छत्तीसगढ़ आकर सिर्फ वोट पाने के लिए साहू समाज को याद करते हैं। पीड़ित परिवारों की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर घटना की जांच कराने का आग्रह किया है। बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज संकट में है। घटना को सरकार डाइवर्ट करने और दबाने की कोशिश कर रही है। बैज ने कहा कि इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री को राज्य सरकार को निर्देशित करना चाहिए। उम्मीद करते हैं उन परिवारों को न्याय मिलेगा।