May 3, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 20 हजार रुपये की रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार

Spread the love

Chhattisgarh | Patwari arrested for taking bribe of 20 thousand rupees

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सक्ती जिले में ACB ने पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पटवारी ने रिकॉर्ड दुरुस्त करने के नाम पर किसान से रिश्वत मांगी थी। किसान रामशरण कश्यप ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए टीम ने पटवारी पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पवन सिंह हसौद तहसील क्षेत्र के कैथा गांव में पदस्थ था।

इसके अलावा, सुरजपुर जिले में भी एसीबी ने पटवारी भानु सोनी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। डुमरिया गांव के पटवारी भानु सोनी से चौहद्दी और नामांतरण के कार्य में रिश्वत ली जा रही थी। एसीबी ने इस मामले में भी कार्रवाई की और पटवारी को गिरफ्तार किया।

सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में भी एसीबी ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेखपाल केपी पांडेय और बाबू को गिरफ्तार किया। अस्पताल स्टाफ के टीए बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसकी शिकायत पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की।

एसीबी की टीम ने इन मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *