Chhattisgarh | मादा भालू का शव मिलने से हड़कंप
1 min readChhattisgarh | Panic after finding the dead body of a female bear
गरियाबंद। उदंती, सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगल में पहाड़ी के नीचे मादा भालू का शव मिलने से हड़कंप है, बताया जा रहा है कि मृतक भालू का जबड़ा फटा हुआ है… और दोनों पैर के नाखून भी गायब मिले है,लिहाजा पोटाश बम से भालू के शिकार करने की आशका है, इधर मामले की सूचना मिलते ही वनपरिक्षेत्र आधिकारी इंदागांव टीम सहित मौके पर पहुंचे और इस बात की जानकारी उच्चअधिकारियों को दी।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला इंदागांव ( धुरवागुड़ी ) वनपरिक्षेत्र के पहाड़ी के नीचे कक्ष क्रमांक 1243 बफर जोन का है,जहां खोखमा के मवेशी चरवाहा ने जंगल में भालू का शव देखा और इस बात की जानकारी वनविभाग को दी,जिसके रेंज अफसर अपने टीम के मौके पर पहुंचे और देखा कि मादा भालू उम्र लगभग डेढ़ से दो वर्ष जंगल में मृत हालत में पड़ा है, जिसके दोनों पैर के नाखून भी गायब मिला लिहाजा शिकार की आशंका है।
इस पुरे मामले में डॉग स्क्वाड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था,वहीं एंटीपोंचिंग की टीम द्वारा पोटाश बम बेचने वालों की तलाश की जा रही है, इधर दो वेटनरी डॉक्टरों की मौजूदगी मे भालू का पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार किया गया,भालू की मौत कैसे हुई ये पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा, मृत मादा भालू का वन अपराध पंजीबद्ध किया गया है।