February 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Panchayat Elections | बस्तर से सरगुजा तक लोकतंत्र का पर्व, दूसरे चरण में वोटिंग जारी

Spread the love

Chhattisgarh Panchayat Elections Festival of democracy from Bastar to Surguja, voting continues in the second phase

रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। राज्य के 43 विकासखंडों में पंचायत चुनाव के लिए 46.83 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 23.17 लाख पुरुष, 23.66 लाख महिलाएं और 87 अन्य मतदाता शामिल हैं।

ग्रामीण इलाकों में दिखा भारी उत्साह

बीजापुर के उसूर और भोपालपटनम जनपद पंचायतों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली। ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से ट्रैक्टर और दोपहिया वाहनों से मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।

भोपालपटनम जनपद के तिमेड़, पामगल, मद्देड़, तारलागुडा, वरदली और बारेगुडा में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं। मतदान केंद्रों पर महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक नजर आई। सुबह 9 बजे तक भोपालपटनम जनपद में 11% मतदान दर्ज किया गया।

इन सीटों पर हो रहा चुनाव

इस चरण में चार जिला पंचायत सदस्य, 20 जनपद सदस्य, 3,774 सरपंच और 26,988 पंच पदों के लिए चुनाव हो रहा है।

बस्तर संभाग में 6:45 बजे से मतदान शुरू

बस्तर संभाग में मतदान सुबह 6:45 बजे से शुरू हुआ, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा। वहीं, बाकी जिलों में मतदान दोपहर 3 बजे तक होगा।

पहले चरण में हुआ था 81.38% मतदान

इससे पहले पहले चरण में 53 विकासखंडों में 81.38% मतदान दर्ज किया गया था।

बालोद के सुरेगांव में होगा पुनर्मतदान

बालोद जिले के डौंडीलोहरा ब्लॉक में ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 8 में 23 फरवरी को पुनर्मतदान होगा। 17 फरवरी को प्रत्याशियों को गलत चुनाव चिह्न आवंटित होने के कारण निर्वाचन आयोग ने मतदान को शून्य घोषित कर दिया था।

तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को

पंचायत चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण 23 फरवरी को होगा। इसके साथ ही राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *