March 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में पैक्ड पानी घोटाला! बिना एक्सपायरी डेट के बिक रहा मिनरल वाटर, प्रशासन ने मारा छापा

Spread the love

Chhattisgarh | Packed water scam in Chhattisgarh! Mineral water being sold without expiry date, administration raids

बलौदाबाजार 22 मार्च 2025। गर्मी के मौसम में मिनरल वाटर की बढ़ती मांग के बीच बिना उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट वाले पानी की बिक्री की शिकायतें सामने आ रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने भाटापारा और सिमगा स्थित मिनरल वाटर पैकेजिंग संयंत्रों पर छापा मारा और वहां की उत्पादन प्रक्रिया की जांच की।

पैक्ड पानी में गड़बड़ी, नमूने जांच के लिए भेजे

निरीक्षण के दौरान सिमगा के जायना एग्रो संयंत्र से ‘ZealUp’ पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और ‘Zeal Up Jeera फीज’ कार्बोनेटेड बेवरेज के सैंपल लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इन नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

सख्त कार्रवाई के संकेत

– जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कानूनी कार्रवाई
– बिना एक्सपायरी डेट के पानी की बिक्री पर कड़ी नजर
– खाद्य एवं औषधि प्रशासन की लगातार निगरानी जारी

क्या बोले अधिकारी?

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि अगर जांच में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट वाले पानी की खरीदारी से बचें और संदिग्ध मामलों की सूचना दें।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *