March 17, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | CSPDCL कार्यालय में आग से हाहाकार

Spread the love

Chhattisgarh | Outcry over fire in CSPDCL office

रायगढ़। कोतरा रोड थाना क्षेत्र के पास स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) कार्यालय के क्षेत्रीय भंडार में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसमान में धुएं का गुबार छा गया, जिससे गजानंदपुरम कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए।

इलाके में मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। कई लोगों ने छोटे बच्चों को गोद में उठाकर घर खाली कर दिया। आग के कारण आसपास के इलाकों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

पुलिस और दमकल की टीम मौके पर

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम किया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *