Chhattisgarh | हमारा पैसा घोषित संपत्ति, स्त्रीधन को मुद्दा बनाया जा रहा, देखें पूर्व सीएम भूपेश बघेल का वीडियो …

Chhattisgarh | Our money is declared property, Stridhan is being made an issue, watch the video of former CM Bhupesh Baghel …
रायपुर, 15 मार्च 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की संभावित कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “अब तक ED का कोई नोटिस हम तक नहीं आया है, लेकिन जिस दिन भी नोटिस मिलेगा, चैतन्य अवश्य हाजिर हो जाएगा।”
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले को लेकर ED की छापेमारी के बाद चैतन्य बघेल को समन जारी किया गया था। ED ने उन्हें 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन भूपेश बघेल का कहना है कि नोटिस न मिलने की वजह से पेशी का सवाल ही नहीं उठता।
“ED का काम सिर्फ माहौल बनाना है” – भूपेश बघेल
अब तक ED का कोई नोटिस हम तक नहीं आया है, जिस दिन भी ED का नोटिस आएगा चैतन्य बघेल जरूर हाजिर होंगे। pic.twitter.com/LT2N73xLVs
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 15, 2025
भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को “मीडिया हाइप और बीजेपी का षड्यंत्र” करार दिया। उन्होंने कहा “ED का काम सिर्फ माहौल बनाना है। नोट गिनने की मशीन लाना और मीडिया में इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना, यही इनका तरीका है। अगर हमें नोटिस मिलेगा, तो हम जरूर जाएंगे।”
10 मार्च को ED ने भिलाई स्थित बघेल परिवार के घर पर छापा मारा था। यह छापेमारी करीब 10 घंटे तक चली, जिसमें 32-33 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए।
“हमारा पैसा घोषित संपत्ति, स्त्रीधन को मुद्दा बनाया जा रहा”
भूपेश बघेल ने कहा कि उनका संयुक्त परिवार 140 एकड़ में खेती करता है और उनकी पत्नी, बेटे, बहू और बेटियों से मिले 33 लाख रुपये पूरी तरह घोषित संपत्ति हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा – “ED इसे बहुत बड़ी रकम बताकर ड्रामा कर रही है।”
राजनीतिक हलकों में हलचल तेज
ED की कार्रवाई और भूपेश बघेल के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि चैतन्य बघेल को ED से आधिकारिक नोटिस कब मिलता है और वे जांच में कब शामिल होते हैं।