Chhattisgarh | शिक्षा विभाग में प्रमोशन के बाद पदांकन का आदेश जारी

Spread the love

Chhattisgarh | Order issued for posting after promotion in the Education Department

रायपुर, 22 सितंबर 2025। शिक्षा विभाग में हाल ही में प्रमोशन के बाद पदांकन का आदेश जारी किया गया है। विभाग ने कुल 22 व्याख्याता (शारीरिक शिक्षक)/सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी/कोच को पदोन्नत किया था।

अब छत्तीसगढ़ के डीपीआई ने पदोन्नत व्याख्याता (शारीरिक शिक्षक) और सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी को ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पदांकित कर दिया है। इस प्रक्रिया के तहत कर्मचारियों को उनके योग्यतानुसार और उपलब्ध पदों के अनुसार नई पोस्टिंग दी गई है।

A-DsoPromotion-18-Order

शिक्षा विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि यह कदम कर्मचारियों के कैरियर विकास और शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

पदोन्नति और पदांकन के बाद कर्मचारियों को उनके नए कार्यस्थल और जिम्मेदारियों का विवरण जल्द ही सूचित किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *