Chhattisgarh | लूडो किंग की आड़ में ऑनलाइन सट्टा, बिलासपुर में मध्यप्रदेश से आए 4 सटोरिए गिरफ्तार

Chhattisgarh | Online betting under the guise of Ludo King, 4 bookies from Madhya Pradesh arrested in Bilaspur
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो मोबाइल गेम लूडो किंग की आड़ में व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए लाखों का सट्टा चला रहा था। पुलिस ने सरकंडा थाना क्षेत्र के स्वर्णिम इरा कॉलोनी में दबिश देकर मध्यप्रदेश के 4 युवकों को गिरफ्तार किया है।
लूडो गेम की आड़ में सट्टा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश के कुछ युवक बिलासपुर में किराए के मकान से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं। जांच में पता चला कि आरोपी ‘श्याम लूडो किंग’ नामक WhatsApp ग्रुप बनाकर लूडो गेम के जरिए सट्टा लगा रहे थे। सट्टा लगाने वालों को कोड दिया जाता था, जिससे वे ऑनलाइन लूडो प्लेटफॉर्म पर पैसे हारने-जीतने का दांव खेलते थे।
MP के शहडोल से जुड़ा कनेक्शन
मुख्य आरोपी राहुल छाबड़ा, शहडोल (मध्यप्रदेश) का निवासी है। वह एक हफ्ते पहले ही बिलासपुर आया था और यहां सुमित चंदवानी, ओमप्रकाश नगवानी और मोहित बर्मन के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टे का रैकेट चला रहा था।
मोबाइल से मिला 20 लाख का डेटा
पुलिस ने छापा मारकर 5 मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें करीब 20 लाख रुपये के लेन-देन और सट्टे से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड मिला है। पुलिस का कहना है कि इस सट्टा नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि इसके अन्य राज्यों में फैले कनेक्शन को भी उजागर किया जा सके।
अब तकनीक की आड़ में नया जुआ
बिलासपुर पुलिस का कहना है कि यह नया ट्रेंड है, जिसमें सट्टेबाज लोकप्रिय मोबाइल गेम्स जैसे लूडो की आड़ में सट्टा संचालन कर रहे हैं और कोड शेयरिंग के माध्यम से लेन-देन को अंजाम दे रहे हैं। जांच जारी है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और कितनी रकम का लेन-देन अब तक हो चुका है।