January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | एक भूल ने छीनी छात्र की जिंदगी, अफसर बनने को था तैयार, मौत

1 min read
Spread the love

One mistake snatched the student’s life, was ready to become an officer, death

बिलासपुर। यहां एक छात्र अफसर बनने की तैयारी कर रहा था लेकिन उसकी एक भूल ने उसकी जान ले ली। दरअसल छात्र फर्श में पानी डालने के बाद पंखा उठाकर ले जा रहा था जिसके कारण छात्र करेंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि महासमुंद जिले के जुगनीपाली में रहने वाले धर्मेंद्र सेठ(25) दयालबंद में रहकर पीएसएसी की तैयारी कर रहे थे। वे रोज रात को अपने कमरे के फर्श में पानी डालकर सोते थे। रात उन्होंने फर्श में पानी डाला।

इसके बाद चलते हुए पंखे को उठाकर दूसरी जगह पर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान वे करेंट की चपेट में आ गए। उनकी चीख सुनकर बगल के कमरे में रहने वाले छात्र वहां आए। तब तक वे बेहोश हो गए थे।

साथियों ने पंखा बंद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। तब तक उनकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *