January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 9 मार्च को होगा आम जनता की उम्मीदों से भरा छत्तीसगढ़ का बजट पेश, पढ़ें पूरी डिटेल्स

1 min read
Spread the love

On March 9, the budget of Chhattisgarh will be presented full of expectations of the general public, read full details

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार बजट को लेकर आम जनता को बहुत सारी उमीद्दें हैं। अब छत्तीसगढ़ में 9 मार्च को बजट पेश किया जायेगा। इस बार बजट सत्र की शुरुआत 7 मार्च से हो रही हैं।

आपको बता दे की राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र, जिसके बाद 8 मार्च को अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन और फिर बतौर वित्तमंत्री सीएम भूपेश बघेल 9 मार्च को दोपहर 12.30 बजे पेश करेंगे बजट और फिर बजट पर 10 मार्च से शुरू होगी चर्चा।

बता दें कि केंद्रीय बजट को लेकर भूपेश बघेल ने कहा था की “ये बजट दिशाहीन हैं”, जिसके बाद प्रदेश की भाजपा ने बहुत से सवाल खड़े किये थे मगर अब देखना ये होगा की इस बात छत्तीसगढ़ के बजट में क्या कुछ निकल कर सामने आता है। और आम जनता को कितनी राहत मिलेगी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के लिए पहली बार विधायकों से ऑनलाइन सवाल मंगाए गए थे। इस प्रयास की सफलता है कि 1682 सवालों में से 1499 ऑनलाइन प्राप्त हुए है। इन प्रश्नों का ऑनलाइन मुद्रण आईटीआई खड़कपुर से कराया गया। इससे 2।26 टन कागज प्रतिवर्ष के हिसाब से बचत हुई है। इस तरह 98 पेड़ प्रतिवर्ष कटने से बचेंगे, साथ ही पानी की बचत हुई है।

डॉ. महंत ने बताया कि तृतीय अनुपूरक अनुमान के लिए 7 मार्च का समय है, जिसके लिए 1 दिन का समय 8 मार्च रखा गया है। वहीं बजट सत्र के लिए प्रश्नों की संख्या 1682 है, जिनमें से 854 तारांकित प्रश्न और 828 अतारांकित प्रश्न हैं। ध्यानाकर्षण की 114 सूचनाएं, स्थगन की 10 सूचनाएं और शून्यकाल की 16 सूचनाएं हैं। इसके साथ शासन की तरफ से छत्तीसगढ़ वनाधिकृत नियमितीकरण संशोधन प्रस्ताव रखा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *