Chhattisgarh | आरक्षण कटौती के खिलाफ ओबीसी समाज का हल्ला बोल, उग्र आंदोलन की चेतावनी
1 min readChhattisgarh | OBC community raises noise against reservation cuts, warns of violent movement
कांकेर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ओबीसी समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आरक्षण कटौती के विरोध में सोमवार को बस्तर में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के आह्वान पर व्यापक प्रदर्शन हुआ। इस दौरान कांकेर में प्रदर्शन के बीच अप्रिय घटना सामने आई, जब ओबीसी समाज के जिला उपाध्यक्ष दशरथ साहू के साथ मारपीट की गई।
प्रदर्शन के बीच उपाध्यक्ष पर हमला –
प्रदर्शन के दौरान समाज की महिलाओं और अन्य प्रदर्शनकारियों ने जिला उपाध्यक्ष दशरथ साहू पर दलाली के आरोप लगाते हुए दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मौके पर मौजूद पुलिस बल को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत कराया और प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी।
बस्तर बंद का असर –
ओबीसी समाज के बंद का बस्तर में व्यापक असर देखा गया। सोमवार सुबह से ही बाजार, दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। माकड़ी के पास समाज के लोगों ने चक्काजाम कर सड़क पर बैठकर अपना विरोध दर्ज कराया।
ओबीसी समाज की प्रमुख मांगें –
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से नगरीय निकाय चुनाव में आरक्षण कटौती को निरस्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि ओबीसी समाज को उनका पूरा आरक्षण लाभ दिया जाए और नई आरक्षण प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से लागू किया जाए।
उग्र आंदोलन की चेतावनी –
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र होगा। समाज ने स्पष्ट किया है कि वे अपने अधिकारों को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे।
कांग्रेस का समर्थन –
ओबीसी समाज के इस प्रदर्शन को कांग्रेस का भी समर्थन मिला है। कांग्रेस नेताओं ने आरक्षण कटौती को अनुचित बताते हुए समाज के साथ खड़े होने की बात कही है।
आगे की रणनीति पर नजरें टिकीं –
ओबीसी आरक्षण मुद्दा अब बड़ा राजनीतिक विषय बनता जा रहा है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सरकार और समाज के बीच क्या समाधान निकलता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।