Chhattisgarh | दुर्ग से रायपुर तक न्याय यात्रा, कांग्रेस ने 23 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम प्रभारी किए नियुक्त

Chhattisgarh | Nyay Yatra from Durg to Raipur, Congress appointed program in-charges in 23 assembly constituencies
रायपुर, 14 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 18 से 21 अप्रैल तक दुर्ग से रायपुर तक आयोजित होने वाली चार दिवसीय न्याय पदयात्रा के सफल संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्रवार कुल 23 कार्यक्रम प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जारी इस आदेश के तहत दुर्ग-रायपुर परिक्षेत्र की विधानसभा सीटों को शामिल किया गया है।
पदयात्रा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो संबंधित क्षेत्र में बैठक आयोजित कर कांग्रेसजनों को ज़िम्मेदारी सौंपते हुए न्याय यात्रा को सफल बनाने का कार्य करेंगे।
इस आदेश पर प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) मलकीत सिंह गेंदा के हस्ताक्षर हैं। सभी नियुक्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपनी जिम्मेदारियां निभाएं और पार्टी के निर्देशों का पालन करें।
प्रमुख नियुक्तियाँ –
रायपुर लोकसभा क्षेत्र में बलौदाबाजार से लेकर अभनपुर तक कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
दुर्ग लोकसभा के अंतर्गत भिलाई, दुर्ग, बेमेतरा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत भी प्रभारी तय किए गए हैं।
इस न्याय पदयात्रा का उद्देश्य आम जनता से संवाद कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करना और कांग्रेस की न्याय योजनाओं को बताना है।