Chhattisgarh | धुरवा समाज के नुआखाई मिलन समारोह और “ओलेख” सामाजिक भवन का लोकार्पण, मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएं

Spread the love

Chhattisgarh: Nuakhai gathering of Dhurva community and inauguration of “Olekh” social building, Chief Minister made big announcements

जगदलपुर, 22 सितंबर 2025। जगदलपुर में सोमवार को धुरवा समाज का संभाग स्तरीय नुआखाई मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नवनिर्मित सामाजिक भवन “ओलेख” का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय समाज के समग्र विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आदिवासी बहुल गांवों के विकास के लिए धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना शुरू की गई है, जिसमें 80 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

धुरवा समाज के लिए घोषणाएं

मुख्यमंत्री श्री साय ने धुरवा समाज के लिए 5 स्थानों पर डोम निर्माण हेतु 75 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही, 36 सरपंचों द्वारा प्रस्तुत विकास प्रस्तावों को स्वीकृति देने का आश्वासन भी दिया।

समारोह में मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक गुड़ी में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा की और सामाजिक भवन “ओलेख” का लोकार्पण किया। उन्होंने शहीद गुंडाधुर को नमन करते हुए कहा कि नुआखाई मिलन समारोह हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है।

जनजातीय विकास और विशेष योजनाएं

मुख्यमंत्री ने धुरवा समाज और बस्तर-सरगुजा संभाग के विकास के लिए विशेष आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से सड़कों, पुल-पुलियों, बिजली, पानी, आवास और राशन जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद श्री महेश कश्यप, विधायक श्री किरण देव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी धुरवा समाज को नुआखाई मिलन समारोह की शुभकामनाएं दी।

समारोह का शुभारंभ धुरवा समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री पप्पू नाग के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ। मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों का पारंपरिक छतड़ी, धुरवा तुवाल और कोटी सहित तीर-धनुष भेंट कर स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री ने समाज के विकास और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई और धुरवा समाज को सामाजिक भवन “ओलेख” के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *