January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | दो अफसरों को नोटिस

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Notice to two officers

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने को कहा है। उन्होंने कार्यालय प्रमुखों को सूची के साथ अपने कक्ष में में 20 तारीख को सवेरे 11 बजे तलब किया है। कलेक्टर ने टीएल की बैठक में इस आशय के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने टीएल बैठक में बिना पूर्व सूचना के गायब रहने पर एनएच और एनएचएआई के अफसरों को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने बैठक में स्टाप डायरिया अभियान और शिशु संरक्षण माह की प्रगति की भी समीक्षा की। डायरिया से बचाव के लिए ओआरएस और जिंक पैकेट वितरण में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के अंत तक सभी परिवारों को ओआरएस और जिंक का पैकेट मिल जाना चाहिए। उन्होंने पीने के पानी के तमाम स्रोतों का क्लोरिनेशन करने को भी कहा है। बैठक में उन्होंने पिछले 10 साल में जिन ग्रामों में डायरिया के जो प्रकरण आए हैं, उनकी विशेष समीक्षा की ।विशेषकर आश्रम और स्कूलों की पानी टंकी को साफ करने के निर्देश दिए।

स्टाप डायरिया अभियान के लिए अनुविभाग स्तर पर एसडीएम जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर ने कहा शादी विवाह अथवा भोज पर भी निगाह रखी जाए ।महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर ऐसे आयोजनों पर नजर रखें। सामूहिक भोज कार्यक्रमों में साफ सफाई एवं शुद्धता की जानकारी आयोजकों को दें। कलेक्टर ने बैठक में शिशु संरक्षण मां की तैयारी की भी समीक्षा की ।19 जुलाई से लेकर 23 अगस्त तक यह अभियान चलेगा। प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जरूरी टीका के अलावा जीवन रक्षक विटामिन ए का घोल भी पिलाया जाएगा। बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार, डीएफओ श्री शर्मा सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *