Chhattisgarh | विधानसभा घेराव मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से राहत नहीं, अगली सुनवाई 15 जनवरी को …
1 min readChhattisgarh | No relief from court to Congress MLA Devendra Yadav in assembly siege case, next hearing on January 15…
रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विधानसभा घेराव के 13 साल पुराने मामले में सोमवार को कोर्ट में उनकी पेशी हुई, लेकिन राहत नहीं मिली। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 15 जनवरी की तारीख तय की है। पेशी के बाद जेल वापस जाते समय देवेंद्र यादव ने कहा, “मुझे संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। न्याय जरूर मिलेगा।”
13 साल पुराना मामला फिर सुर्खियों में –
देवेंद्र यादव पर वर्ष 2010 में विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से झूमाझटकी करने का आरोप है। इस मामले में वह सोमवार को कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के बाद उन्होंने दस्तखत किए और पुलिस ने उन्हें वापस जेल भेज दिया। यह मामला अभी तक अदालत में लंबित है, और अगली सुनवाई अब 15 जनवरी को होगी।
बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद –
देवेंद्र यादव अगस्त 2024 से बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद हैं। इस मामले में उन पर सतनामी समाज के जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप है। प्रदर्शनकारियों ने उस समय SP और कलेक्टर कार्यालय में आगजनी की थी। देवेंद्र यादव को इस मामले में 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट में लंबित जमानत याचिका –
बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई की तारीख जल्द तय होने की उम्मीद है।
राजनीतिक मोर्चे पर बढ़ा तनाव –
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी से छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” बता रही है, जबकि विपक्ष इसे “कानून व्यवस्था के लिए जरूरी कदम” करार दे रहा है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस मामले में क्या नया मोड़ आता है।