January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | निर्मोही माँ ने नवजात आठवी बेटी की महज इसलिए कर दी हत्या, गड्ढे में शव फेंका, जानियें पूरा मामला

1 min read
Spread the love

Nirmohi mother killed the newborn eighth daughter just because she threw the body in the pit, know the whole matter

बिलासपुर। अवैध संबंध के चलते आठवीं बेटी पैदा होने पर निर्मोही मां ने जमीन में पटककर उसकी हत्या कर दी। फिर अपना कुकर्म छुपाने नवजात बच्ची का शव को गड्ढे में फेंक दिया था। मामला तोरवा क्षेत्र के देवरीडीह का है, तोरवा पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

बीते 9 फरवरी को देवरीडीह नहरपारा में रहने वाली गुड्डी विश्वकर्मा के आंगन में दो भागों में नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ मिला था। तोरवा पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इस बीच पुलिस को जानकारी मिली, कि देवरीखुर्द नहरपारा निवासी राधिका यादव कुछ दिनों पहले उसे गर्भवती अवस्था में देखा गया था, लेकिन वह अब सामान्य दिख रही है। पुलिस ने उस घर में पूछताछ की जहां वह काम करने जाती थी। पुलिस को पता चला कुछ दिनों से वह काम करने नहीं जा रही है, पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने नाजायज बेटी पैदा होने पर लोकलाज के भय से उसकी हत्या कर शव घर के पीछे गड्ढे में फेंक देने की बात कही।

दरअसल तीन साल पहले उसका पति उसे बच्चों के साथ छोड़कर चला गया। आरोपी महिला की 7 लड़कियां थीं। उसमें से 2 की शादी हो चुकी है। एक लड़की बहन के साथ ससुराल में रह रही है, अन्य 4 लड़कियां उसके साथ रह रही हैं। इस दौरान उसका अज्ञात व्यक्ति से नाजायज संबंध हो गया।

प्रेग्नेंट होने पर उसने अबॉर्शन की कोशिश की, लेकिन दवा का असर नहीं हुआ। 5 फरवरी को उसने घर में बच्ची को जन्म दिया, फिर 8 फरवरी की रात घर में जमीन में पटककर नवजात बच्ची की हत्या कर दी और शव को घर के पीछे गड्डे में फेंक दिया था। तोरवा पुलिस उसे गिरफ्तार कर धारा 302 , 315 , 201 के तहत कार्रवाई कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *