January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh News | कार से 30.80 लाख रुपये नकद बरामद .. थैले की जांच में मिले पैसों के बंडल

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh News | Rs 30.80 lakh cash recovered from the car.. Bundles of money found during examination of the bag

महासमुंद। छ्त्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान महासमुंद जिले के सिंघोड़ा पुलिस व साइबर सेल की टीम ने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास एक कार से 30.80 लाख रुपये नकद पकड़ा है। पुलिस ने नकदी रकम परिवहन कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस छत्तीसगढ़-ओड़िशा बॉर्डर के रेहटीखोल चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बरगढ़ ओड़िशा की ओर से आ रही मारुति वैगन आर को रोका जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम-पता पंजाब टॉयर के पीछे मौदहापारा रायपुर निवासी शेख कासीम (35) और मकान नंबर 575, वार्ड 37 राधा कृष्ण मंदिर के पास समता कॉलोनी रामसागर पारा आजाद चौक निवासी आलोक कुमार अग्रवाल (42) बताया। पुलिस ने जब उक्त व्यक्तियों से पूछताछ की तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया।

थैले की जांच में मिले रुपए के बंडल

पुलिस ने आलोक अग्रवाल के पास रखे थैले की जांच की तो उसमें 500 के 60 बंडल प्रत्येक बंडल में 100-100 के कुल 30 लाख रुपये, 200 के दो बंडल कुल 40 हजार रुपये 100 से दो बंडल 20 हजार रुपये, 500 रुपये के 21 नोट कुल 10500 रुपये, 200 रुपये 21 नोट 4200 नोट और 100 के 53 नोट कुल 5300 रुपये सभी नकदी 30.80 लाख रुपये बरामद किए। उक्त नकदी रकम के संबंध में पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि संबलपुर ओड़िशा से धागा व रंग की बिक्री की राशि रायपुर ले जा रहे हैं। पुलिस को उक्त व्यक्तियों के पास से रकम के संबंध में कोई वैध कागज नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने मामले में सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की है।

पिछले चुनाव के समय पकड़ा जा चुका है 10.80 करोड़

बीते चुनाव के समय पुलिस ने 10.80 करोड़ रुपये नगद पकड़ा है। नगदी पकड़ने में यह जिले की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। तत्कालीन टीआई खल्लारी स्वराज त्रिपाठी ने मुखबिर से मिली सूचना पर वाहन चेकिंग कर जांच कार्रवाई की। तब यह रकम कोलकाता से गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस से बचने वाहन सवार महिला पुरुष एनएच 353 से होकर गुजर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *