Chhattisgarh News | माँ बेटी ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा – कोई बचाने की कोशिश ना करें
1 min read
बिलासपुर । न्यायधानी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीमारी की वजह से परेशान मां-बेटी ने जहर पी लिया है, जिससे मां की मौत हो गई है। वहीं बेटी की हालत गंभीर है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के सोनगंगा कॉलोनी का है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनगंगा कॉलोनी की रहने वाली मां-बेटी ने बीमारी की वजह से परेशान होकर कीटनाशक पी लिया। इससे मां की मौत हो गई है, वहीं बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बीमारी की वजह से खुदकुशी करने का जिक्र किया गया है।