January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh News | 11 लोकसभा क्षेत्रों में IIT की तर्ज पर शुरू होंगे छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh News | Chhattisgarh Institute of Technology will be started on the lines of IIT in 11 Lok Sabha constituencies, Deputy CM gave instructions

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंत्रालय महानदी भवन में तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुसार, राज्य के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी शुरू करने के लिए की जाने वाली सभी आवश्यक कार्रवाईयों को शुरू करने के निर्देश दिए.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने व्यापमं के अधिकारियों से बैठक में कहा कि व्यापमं द्वारा निकट भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं लोकसभा चुनाव को देखते हुए पहले आयोजित कर ली जाएं. उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी परीक्षा के पेपर लीक न हों. भर्ती परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरती जाए. उन्होंने प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने के लिए अधिकारियों को अग्निवीरों की भर्ती का कोटा बढ़ाए जाने के लिए आर्मी हेडक्वॉटर को जल्द अनुरोध पत्र भेजने के भी निर्देश दिए.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने क्या कहा –

उन्होंने कहा “आईटीआई में उद्योगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नए ट्रेड की शुरूआत की जाए, जिससे युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सके. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा रोजगार कार्यालय से रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को एसएमएस भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसी प्रकार रोजगार कार्यालयों में बेरोजगार अभ्यर्थियों के डाटा का सुव्यवस्थित संधारण किया जाए.”

साथ ही उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को रोजगार मिल जाता है, उनके नाम सूची से हटा दिए जाएं. उन्होंने उच्चाधिकारियों को इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलीटेक्निक के सेवा भर्ती नियम का अनुमोदन सामान्य प्रशासन विभाग से जल्द कराने के निर्देश भी दिए. यही नहीं उन्होंने अधिकारियों को केले के पत्ते से दोना-पत्तल बनाने, केले के तने के रेश से झोले, कपड़े बनाने के लिए एक प्रशिक्षण कोर्स और इसकी एक यूनिट की स्थापना करने के लिए भी जल्द प्रस्ताव तैयार करने को कहा है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *