Chhattisgarh | Newly married woman commits suicide in Raipur
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले महिला ने रोते हुए एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने पति, ससुर और ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। यह दर्दनाक घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका मंजूषा की शादी 16 जनवरी 2025 को आशीष गोस्वामी से हुई थी। शादी को अभी 10 महीने ही हुए थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार को पति-पत्नी के बीच टीवी रिमोट को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद आशीष ने मंजूषा का मोबाइल छीन लिया और नीचे चला गया। नीचे भी दोनों के बीच बहस हुई, जहां आशीष ने अपने माता-पिता के सामने मंजूषा को थप्पड़ मार दिया।
इस अपमान से आहत होकर मंजूषा अपने कमरे में चली गई। उसने दरवाजा बंद कर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने पति, ससुर, सास और देवर पर लगातार मारपीट और दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए। वीडियो में महिला कहती दिख रही है कि शादी के बाद से उसे चैन नहीं मिला और ससुराल में हर दिन उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जाता था।
वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद मंजूषा ने पहले अपने हाथ की नस काटी और फिर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब ससुरालवालों ने दरवाजा तोड़ा तो वह फंदे पर लटकती मिली।
पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति आशीष गोस्वामी और ससुर पूर्वेंद्र पूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीडी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 
									 
			 
			 
			