Chhattisgarh | रायपुर में नवनिर्मित शासकीय स्कूल का लोकार्पण, छात्राओं को आगे पढ़ाई के लिए 30 हजार रुपए की वित्तीय सहायता

Spread the love

Chhattisgarh | Newly constructed government school inaugurated in Raipur, financial assistance of Rs 30,000 to girl students for further studies

रायपुर, 30 सितंबर 2025। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने रायपुर के दानवीर भामाशाह वार्ड में 337.01 लाख रुपए की लागत से बने शासकीय शशिबाला अंग्रेजी-हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए 30,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

परियोजना और सुविधाएं

भवन संरचना: भूतल पर 5 कक्षाएँ, दो स्टोर रूम, बालक/बालिका के लिए पृथक बाथरूम और पार्किंग।

प्रथम और द्वितीय तल: प्रत्येक तल पर 9 कक्षाएँ, प्राचार्य कक्ष, स्टॉफ रूम, दो स्टोर रूम और पृथक बाथरूम।

सुविधाएं: स्मार्ट क्लास, सीसीटीवी कैमरे, मुख्यद्वार, गार्डरूम, बाउंड्रीवाल, स्टेज, पेवर कार्य, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, सेप्टिक टैंक।

शैक्षणिक उद्देश्य: आधुनिक सुविधाओं से लैस विद्यालय में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर अध्ययन माहौल मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री का संदेश

श्री अरुण साव ने कहा कि सरकार हर छात्रा को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपनी पढ़ाई में पूरी मेहनत लगाएँ और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें।

नेताओं की उपस्थिति

समारोह में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौर, वार्ड पार्षद श्रीमती रामहिन कुर्रे, नगर निगम आयुक्त श्री रमेश सिंह ठाकुर और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

महत्व

यह नवनिर्मित विद्यालय न केवल उच्च स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएँ प्रदान करेगा, बल्कि छात्राओं को आर्थिक सहायता मिलने से वे उच्च शिक्षा में बाधा-मुक्त रूप से आगे बढ़ सकेंगी। इस पहल से रायपुर के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *