February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | रायपुर में नवजात शिशु चोरी गिरोह का खुलासा, एक आरोपी युवक गिरफ्तार, पायल साहू से पूछताछ जारी

Spread the love

Chhattisgarh | Newborn baby theft gang exposed in Raipur, one accused youth arrested, interrogation of Payal Sahu continues

रायपुर। रायपुर के मेकाहारा स्थित अंबेडकर अस्पताल से नवजात शिशु चोरी करने वाले गिरोह से जुड़े एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि युवक का संबंध पहले से गिरफ्तार पायल साहू से है, जो अगस्त में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज गई थी। वहां पायल ने कथित रूप से एक नवजात शिशु को एक निःसंतान दंपत्ति को सौंप दिया था।

पायल साहू ने पूछताछ में दावा किया कि उसने बच्चे को दंपत्ति को गोद देने के उद्देश्य से दिया था, लेकिन पुलिस को शक है कि पायल ने पैसे के लालच में बच्चे को बेचा होगा। पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं और यह गिरोह उत्तर प्रदेश में सक्रिय है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक टीम उत्तर प्रदेश भेजी है और वहां के दंपत्ति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में युवक को हिरासत में लिया है, जिसे भानपुरी से गिरफ्तार किया गया। वह घटना के दिन महिलाओं के साथ थाने में मौजूद था और सीसीटीवी फुटेज में उसकी पहचान हुई है। एएसपी लखन पटले ने बताया कि इस मामले में और भी लोगों के संलिप्त होने की संभावना है, और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

इस बीच, पायल साहू और उसकी मां के नाम भी इस गिरोह से जुड़े होने का संदेह है। पुलिस ने रानी साहू और पायल के पति की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद से गायब हैं। पायल का भाई भी मोबाइल बंद करके फरार हो गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां संभव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *