Chhattisgarh: New rural bus service begins, villages rejoice
रायपुर, 21 नवम्बर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जनहितकारी पहल और परिवहन मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर ब्लॉक में नई ग्रामीण बस सेवा की शुरुआत की गई। इस सेवा ने गांवों को बेहतर, सुरक्षित और सुगम परिवहन से जोड़ते हुए ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बना दिया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत परिवहन नेटवर्क का विस्तार
परिवहन मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में ग्रामीण बस सेवा का लक्ष्य गांवों तक सुरक्षित और भरोसेमंद परिवहन पहुंचाना है। यह योजना अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने के संकल्प को साकार करती है और ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रही है।
विद्यार्थियों, महिलाओं और श्रमिकों को बड़ी राहत
नई सेवा से भरतपुर और आसपास के गांवों के विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज जाने में आसानी होगी। महिलाएं अब अस्पताल, बाज़ार और आवश्यक कार्यों के लिए सुरक्षित यात्रा कर सकेंगी। श्रमिकों को भी रोजगार स्थलों तक पहुंचने में समय और सुविधा दोनों का लाभ मिलेगा।
बसों को दिखाई गई हरी झंडी, ग्रामीणों में उत्साह
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में बसों को हरी झंडी दिखाकर उनके निर्धारित मार्गों पर रवाना किया गया। बस सेवा शुरू होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने मुख्यमंत्री साय का आभार जताते हुए कहा कि यह सेवा उनकी वर्षों पुरानी जरूरत पूरी करती है।
ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
यह पहल सिर्फ परिवहन सुविधा नहीं बल्कि ग्रामीण विकास का मजबूत आधार है। इससे गांव-शहर का संपर्क बढ़ेगा, स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और विकास की प्रक्रिया और अधिक तेज होगी। मुख्यमंत्री साय की प्रतिबद्धता और प्रशासनिक प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र नई सुविधाओं के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष माया प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष हीरालाल मौर्य, जनपद सदस्य सुखलाल मरावी, नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल पटेल, उपाध्यक्ष निलेश मिश्रा, जनपद सीईओ, परिवहन अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
