Chhattisgarh | New posting of five inspectors
जशपुर। जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत व परिणाममुखी बनाने के उद्देश्य से एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने पांच निरीक्षकों का स्थानांतरण कर नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार –
निरीक्षक मोरध्वज देशमुख : प्रभारी सायबर सेल से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर।
निरीक्षक संतलाल आयाम : थाना प्रभारी बगीचा से सायबर सेल जशपुर।
निरीक्षक गौरव पांडेय : रक्षित केंद्र जशपुर से थाना प्रभारी बगीचा।
निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार : रक्षित केंद्र जशपुर से थाना प्रभारी कांसाबेल।
निरीक्षक अमित तिवारी : रक्षित केंद्र जशपुर से सायबर सेल जशपुर।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह तबादले पुलिस कार्यों में तेजी लाने, कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा बढ़ते सायबर अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं। इससे नागरिकों को अधिक बेहतर और त्वरित पुलिस सेवाएं मिलेंगी।
