Chhattisgarh | धान खरीदी में पारदर्शिता की नई पहल

Spread the love

Chhattisgarh | New initiative for transparency in paddy procurement

रायपुर, 13 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए एक नई डिजिटल पहल की है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘तुहर टोकन मोबाइल एप’ लॉन्च किया है। इस एप के जरिए किसान अब घर बैठे ही धान विक्रय के लिए टोकन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे समितियों में लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी।

यह मोबाइल एप अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। किसान आधार आधारित ओटीपी से पंजीयन कर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से टोकन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

छोटे किसानों को मिलेगा प्राथमिक लाभ

खाद्य सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि इस ऐप से विशेष रूप से सीमांत और लघु कृषकों को लाभ मिलेगा।

सीमांत कृषक (2 एकड़ तक) – अधिकतम 1 टोकन

लघु कृषक (2 से 10 एकड़ तक) – अधिकतम 2 टोकन

दीर्घ कृषक (10 एकड़ से अधिक) – अधिकतम 3 टोकन

नया टोकन रविवार से शुक्रवार तक, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बनाया जा सकेगा। जारी टोकन अगले सात खरीदी दिवसों के लिए मान्य रहेंगे।

मोबाइल एप से होगी खरीदी में संतुलन

धान खरीदी केंद्र की प्रतिदिन की सीमा का 70 प्रतिशत हिस्सा मोबाइल एप से टोकन हेतु आरक्षित रहेगा, जिसमें से 80 प्रतिशत लघु और सीमांत कृषकों तथा 20 प्रतिशत दीर्घ कृषकों को दिया जाएगा।

उदाहरण के तौर पर, यदि किसी केंद्र की सीमा 1000 क्विंटल है, तो 700 क्विंटल मोबाइल ऐप के लिए आरक्षित रहेगा, जिसमें 560 क्विंटल लघु/सीमांत किसानों और 140 क्विंटल दीर्घ कृषकों के लिए तय किया गया है।

बाकी 30 प्रतिशत टोकन सोसाइटी स्तर पर जारी किए जाएंगे, ताकि सभी वर्ग के किसानों को खरीदी प्रक्रिया में समान अवसर मिल सके।

तकनीक से सशक्त होगा किसान

‘तुहर टोकन मोबाइल एप’ किसानों को आधुनिक तकनीक से सशक्त बनाते हुए खरीदी प्रक्रिया को तेज, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाएगा। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि किसानों को सुव्यवस्थित खरीदी व्यवस्था का अनुभव भी मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *