Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की नई पहल, ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम 31 अगस्त से प्रसारित

Spread the love

Chhattisgarh | New initiative for empowerment of rural women in Chhattisgarh, ‘Didi Ke Goth’ radio program broadcast from August 31

रायपुर, 30 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक नई ऐतिहासिक पहल करने जा रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम “दीदी के गोठ” का शुभारंभ 31 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे होगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी रायपुर सहित प्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित किया जाएगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “सुशासन का वास्तविक अर्थ तभी पूरा होगा जब हमारी ग्रामीण महिलाएँ सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक रूप से सशक्त बनें।” उन्होंने बताया कि दीदी के गोठ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिलाओं की आवाज़ को समाज तक पहुँचाने और शासन की योजनाओं से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।

कार्यक्रम के पहले प्रसारण में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और उप मुख्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ग्रामीण महिलाओं को विशेष संदेश देंगे। इसके माध्यम से महिलाओं को शासन की योजनाओं, आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ा जाएगा।

कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों की उन महिलाओं की प्रेरणादायी कहानियाँ सुनाई जाएंगी, जिन्होंने कठिनाइयों को पार कर मेहनत और आत्मविश्वास से न केवल आर्थिक मजबूती हासिल की, बल्कि समाज में एक नई पहचान बनाई। बिहान योजना के तहत हजारों महिलाएँ आज “लखपति दीदी” बन चुकी हैं।

“दीदी के गोठ” की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए पंचायत, ग्राम संगठन और संकुल संगठन स्तर पर सामूहिक श्रवण की व्यवस्था होगी। इसमें जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और स्व-सहायता समूह की महिलाएँ मिलकर इस कार्यक्रम को सुनेंगी। इससे गाँव-गाँव में संवाद, प्रेरणा और जागरूकता का नया माहौल बनेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *