Chhattisgarh | मंत्रालय के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए नई पहचान व्यवस्था लागू

Chhattisgarh | New identification system implemented for all employees and officers of the ministry
रायपुर, 22 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए नई पहचान व्यवस्था लागू करने का आदेश जारी किया है। अब मंत्रालय में प्रवेश के लिए क्यूआर कोड और होलोग्राम युक्त आईडी कार्ड अनिवार्य होगा, जिसकी वैधता 5 वर्ष होगी।
क्या है नया नियम? –
आदेश के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) सहित सभी विभागों के अधिकारी, सचिवालय सेवा के कर्मचारी और मंत्रालय से जुड़े कर्मियों को नया RFID, QR और होलोग्राम युक्त परिचय पत्र जारी किया जाएगा।
कार्यालय समय में आईडी कार्ड को गले में पहनना और नाम स्पष्ट प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।
बिना आईडी कार्ड मंत्रालय में प्रवेश नहीं मिलेगा।
आवेदन की प्रक्रिया –
परिचय-पत्र के लिए NIC द्वारा विशेष पोर्टल तैयार किया गया है।
अधिकारी और कर्मचारी स्वयं जानकारी भरकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट https://gad.cg.gov.in/id-card/ पर उपलब्ध है।
सभी आवेदनों को संबंधित नोडल विभाग या कक्ष द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
यह कदम सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।