February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ को नया आईएएस अधिकारी ..

Spread the love

Chhattisgarh | New IAS officer to Chhattisgarh..

रायपुर। छत्तीसगढ़ को नया आईएएस अधिकारी मिला है। मणिपुर कैडर के IAS अभिजीत बबन पठारे का तबादला छत्तीसगढ़ कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने हाल ही में उनके ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं।

कौन हैं IAS अभिजीत पठारे?

IAS अभिजीत पठारे मूल रूप से महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 में अखिल भारतीय रैंक 333 हासिल की थी। पुणे विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई करने के बाद, उन्होंने कुछ समय तक एक निजी कंपनी में काम किया, लेकिन बाद में आईएएस बनने के लिए नौकरी छोड़ दी।

पत्नी IPS, इसलिए हुआ तबादला

IAS अभिजीत पठारे की पत्नी IPS साकोरे मानसी नानाभाऊ हैं, जिनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ कैडर में है। मैरिटल ग्राउंड (वैवाहिक आधार) पर केंद्र सरकार ने उनका ट्रांसफर मणिपुर से छत्तीसगढ़ कैडर में कर दिया है।

अब देखना होगा कि IAS अभिजीत पठारे छत्तीसगढ़ में किस विभाग की जिम्मेदारी संभालते हैं और राज्य प्रशासन में क्या बदलाव लाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *