February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | नए DGP अरुण देव गौतम ने सीएम से की सौजन्य मुलाकात

Spread the love

Chhattisgarh | New DGP Arun Dev Gautam paid courtesy call on CM

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी।

अरुण देव गौतम को इस पद पर नियुक्ति का आदेश गृह विभाग ने जारी किया। इस फैसले के बाद उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल बन गया। परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर खुशी का इजहार किया और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किए महत्वपूर्ण कार्य –

अरुण देव गौतम ने यूपीएससी परीक्षा पास कर 12 अक्टूबर 1992 को आईपीएस सेवा जॉइन की थी। शुरुआत में उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला था और प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग जबलपुर में हुई। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के सीएसपी के तौर पर भी कार्य किया।

गौतम पुलिस विभाग में अपनी ईमानदार छवि और साफ-सुथरे कामकाजी रिकॉर्ड के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं और अब पुलिस महकमे में उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है।

उनकी नियुक्ति से राज्य की पुलिस सेवा में नई उम्मीदें जगी हैं, और लोगों को उम्मीद है कि वह अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *