Warning: include_once(/home/u570973745/domains/thenewswave.com/public_html): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u570973745/domains/thenewswave.com/public_html/wp-includes/load.php on line 2047

Warning: include_once(): Failed opening '' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u570973745/domains/thenewswave.com/public_html/wp-includes/load.php on line 2047
 Chhattisgarh | छत्तीसगढ़-गुजरात साझेदारी से विकास का नया अध्याय : CM विष्णुदेव साय - The News Wave

 Chhattisgarh | छत्तीसगढ़-गुजरात साझेदारी से विकास का नया अध्याय : CM विष्णुदेव साय

Spread the love

Chhattisgarh | New chapter of development through Chhattisgarh-Gujarat partnership: CM Vishnudev Sai

रायपुर/अहमदाबाद। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गुजरात प्रवास चार प्रमुख क्षेत्रों विकास, तकनीकी शिक्षा, संस्कृति और औद्योगिक निवेश में ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा। इस यात्रा ने छत्तीसगढ़ और गुजरात के बीच सहयोग, नवाचार और साझेदारी के नए द्वार खोल दिए हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात कर ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को साकार करने में दोनों राज्यों की साझी भूमिका पर चर्चा की। इस अवसर पर श्री साय ने श्री पटेल को ‘बस्तर आर्ट’ और ‘बस्तर दशहरा’ की कॉफी टेबल बुक भेंट कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोककला का संदेश दिया।

बैठक में दोनों राज्यों ने उद्योग, पर्यटन, तकनीकी शिक्षा और सुशासन के क्षेत्रों में साझा रोडमैप तैयार करने पर सहमति जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नीति अब ‘संपर्क से सहयोग और सहयोग से समृद्धि’ की दिशा में आगे बढ़ रही है।

NAMTECH कॉलेज में नई तकनीकी शिक्षा का विज़न –

गांधीनगर स्थित NAMTECH कॉलेज के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री साय ने आधुनिक तकनीकी शिक्षा के नेटवर्क्ड मॉडल का अवलोकन किया और कहा कि छत्तीसगढ़ में अब हर वर्ष 10,000 युवाओं को रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्होंने NAMTECH मॉडल को राज्य में लागू करने की इच्छा जताई, जिससे युवाओं को रोजगार और उद्यमिता दोनों के अवसर मिलेंगे।

भारत पर्व में छत्तीसगढ़ की संस्कृति का जलवा –

मुख्यमंत्री साय ने केवड़िया स्थित एकता नगर में आयोजित भारत पर्व में भाग लेकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी और छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य दल का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि भारत पर्व विविधता में एकता का उत्सव है, और “जब छत्तीसगढ़ की संस्कृति गुजरात की भूमि पर गूंजती है, तो यह एकता की अनुभूति होती है।”

अहमदाबाद इन्वेस्टर कनेक्ट में छत्तीसगढ़ को 33,321 करोड़ का निवेश –

मुख्यमंत्री साय ने अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में देश के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ को ₹33,321 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे 14,900 नए रोजगार अवसर सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि नई औद्योगिक नीति लागू होने के बाद से अब तक ₹7.83 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।

नवा रायपुर बनेगा एआई और डेटा सेंटर हब –

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर को आईटी और एआई डेटा सेंटर हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहाँ सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स और वेलनेस सेक्टर में भी कंपनियाँ निवेश में रुचि दिखा रही हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा –

“विकसित भारत 2047 का सपना तभी साकार होगा जब हमारे युवा तकनीक में दक्ष हों, हमारी संस्कृति विश्व मंच पर पहचानी जाए, और हमारे राज्य आपसी सहयोग से आगे बढ़ें। गुजरात यात्रा ने इन तीनों को एक सूत्र में जोड़ा है।”

इस दौरान सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, और उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *