Chhattisgarh | मोवा ओवरब्रिज की मरम्मत में लापरवाही, डिप्टी सीएम अरुण साव ने जताई नाराजगी, ठेकेदार और अधिकारियों को लगाई फटकार
1 min readChhattisgarh | Negligence in repair of Mova overbridge, Deputy CM Arun Sao expressed displeasure, reprimanded contractor and officials
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रायपुर के मोवा ओवरब्रिज की मरम्मत में गंभीर खामियों पर सख्त रुख अपनाया है। मरम्मत कार्य में लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायत पर उन्होंने आज कार्यस्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
ठेकेदार को भुगतान पर रोक, अधिकारियों पर सख्ती –
साव ने निर्देश दिए कि मरम्मत कार्य के लिए ठेकेदार को एक भी रुपया भुगतान न किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि यदि गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो इसका नुकसान संबंधित अधिकारियों के वेतन से पूरा किया जाएगा। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता के.के. पीपरी भी उपस्थित रहे।
तीन दिनों में मांगी जांच रिपोर्ट –
उप मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को आदेश दिया है कि ओवरब्रिज मरम्मत कार्य की जांच मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी से कराई जाए। जांच में यह स्पष्ट किया जाए कि खराबी क्यों आई और इसके लिए कौन-कौन अधिकारी जिम्मेदार हैं। उन्होंने तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जांच के आदेश तुरंत जारी –
उप मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए। विभाग ने कहा है कि डामरीकरण कार्य में खराबी के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारियों और ठेकेदारों पर जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
“लापरवाही बर्दाश्त नहीं” – अरुण साव –
अरुण साव ने मौके पर कहा कि सुशासन की सरकार में लापरवाही और अनियमितता के लिए कोई जगह नहीं है। जो भी अधिकारी या ठेकेदार मरम्मत कार्य में दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
गुणवत्ता पर सख्त रुख –
यह कदम सरकार की ओर से विकास कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने और जनता को बेहतर सेवाएं देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।