Chhattisgarh | Negligence exposed in Sendri mental hospital, High Court strict
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सेंदरी स्थित राज्य के एकमात्र मानसिक अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट कमिश्नर राहुल ऋषि और हिमांशु पांडेय की जांच रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें डॉक्टरों के देर से आने और समय से पहले जाने, स्टाफ की भारी कमी, खराब हाइजीन और अपर्याप्त सुविधाओं का उल्लेख किया गया।
अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव
रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और अन्य जरूरी जांच सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसका सीधा असर न सिर्फ मरीजों पर बल्कि उनके परिजनों और स्टाफ पर भी पड़ रहा है।
डॉक्टर मात्र डेढ़ घंटे रहते हैं मौजूद
निरीक्षण में पाया गया कि डॉक्टर और स्टाफ रोजाना केवल एक से डेढ़ घंटे ही अस्पताल में मौजूद रहते हैं, जबकि उनकी ड्यूटी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तय है।
हाईकोर्ट के निर्देश
हाईकोर्ट ने कहा कि लगातार निगरानी के बावजूद व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होना गंभीर मामला है। कोर्ट ने अगली सुनवाई तक विस्तृत निरीक्षण रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।