Chhattisgarh | नक्सलियों ने सरपंच और उपसरपंच को दी चेतावनी
1 min readChhattisgarh | Naxalites warned Sarpanch and Deputy Sarpanch
रायपुर। बस्तर में इन दिनों धर्मांतरण का मामला काफी देखने को मिल रहा है। जहां कुछ समाज के लोग अपने मूल धर्म को छोड़कर अन्य धर्मों को अपना रहे है, वहीं उनकी मौत के बाद उन्हें उनकी ही जमीन में दफनाने नहीं दिया जा रहा, जिसके चलते दो अलग-अलग समुदायों के लोगों के बीच आये दिन विवाद देखने को मिलता है। वहीं नक्सलियों ने इस मामले में अपनी राय दी है। धर्मांतरण के विरोध के नाम पर ग्रामीणों को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया है साथ ही नक्सलियों ने एक सरपंच और उपसरपंच को चेतावनी भी दी है।
जानकारी के अनुसार बस्तर जिले के मारडूम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर बांधा है, साथ ही बस्तर में धर्मांतरण के विरोध पर ग्रामीणों को प्रताड़ित करने वालों को चेतावनी भी दी है। नक्सलियों ने पर्चे के माध्यम से कस्तूरपाल के सरपंच कमलू करतम और पारापुर के उपसरपंच ओमप्रकाश ठाकुर को धर्म परिवर्तन के नाम पर आदिवासियों को आपस में नही लड़ाने, जनता से माफी मांगने और मसीह परिवारों के धन संपत्ति, फसलों को जप्त नही करने और मसीही समाज के लोगों को परेशान नही करने की बात कही है। नक्सलियों ने ऐसा नहीं करने पर सरपंच और उपसरपंच को कड़ी सजा देने की बात कही है। इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है।