January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | नक्सलियों ने युवक को मारी गोली, खबर सुन पुलिस के उड़े होश

1 min read
Spread the love

Naxalites shot the young man, the police were stunned after hearing the news

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मानपुर पुलिस डिविजन में नक्सलियों ने युवक को गोली मार दी। नक्सलियों के गोली मारते ही युवक भागते हुए थाने पहुंच गया। वहां युवक ने जो बताया उसे सुनकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए।

मामला सीतागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कंदाडी का है। यहां आज तड़के गोली लगने के बाद नक्सलियों के चंगुल से भागकर एक युवक थाने पहुंचा। थाने में जब उसने बताया कि उसके पेट में नक्सलियों की भरमार बंदूक का दो छर्रा धंसा हुआ है, जैसे ही यह खबर पुलिस और मानपुर वनांचल क्षेत्र में पहुंचा, नक्सलियों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में घायल युवक को राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा है।

गोली लगने के बाद 8 किमी. भागकर पहुंचा थाने –

मानपुर नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी पुपलेश पात्रे ने पुष्टि करते हुए बताया कि 29 वर्षीय युवक मानिक संडे पिता सेवाराम संडे को रात 8 बजे के लगभग घर को घेरते हुए उसकी हत्या को अंजाम देने नक्सली पहुंचे हुए थे। युवक भांप गया कि उसके साथ आज अनहोनी होने वाली है और उसने सशस्त्र नक्सलियों को धक्का मारते हुए उनके चंगुल से निकल गया। इसी दौरान नक्सलियों ने भरमार बंदूक से गोली दाग दी, जिससे युवक के पेट में दो छर्रा धंसा हुआ है। घायल युवक 8 किलोमीटर भाग कर कोहका पुलिस थाने पहुंचा, जहां से नक्सल घटना की जानकारी सामने आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *