Chhattisgarh | बीजापुर में नक्सलियों का तांडव जारी, एक और युवक की हत्या, 15 दिन में 6वीं वारदात

Chhattisgarh | Naxalites’ rampage continues in Bijapur, another youth killed, 6th incident in 15 days
बीजापुर, छत्तीसगढ़। जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेरमपल्ली गांव में नक्सलियों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सोमवार देर रात बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली गांव में पहुंचे और युवक को उसके घर से किडनैप कर वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद शव को गांव के बाहर फेंककर नक्सली जंगल की ओर भाग निकले।
युवक की पहचान नहीं हुई
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक युवक पेरमपल्ली गांव का ही रहने वाला था, लेकिन उसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम गांव पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
मुखबिरी के शक में मार डाला
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने युवक को पुलिस का मुखबिर मानते हुए पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की, फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। बीजापुर में नक्सली पिछले कुछ समय से लगातार निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं।
15 दिनों में 6 हत्याएं
बीजापुर में पिछले 15 दिनों में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में 6 लोगों की हत्या कर दी है। इनमें 4 ग्रामीण और 2 छात्र शामिल हैं। लगातार हो रही इन हत्याओं ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
25 साल में 1821 हत्याएं
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा में 1821 लोगों की हत्या की जा चुकी है। इनमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, सुरक्षाकर्मी और जनप्रतिनिधि शामिल हैं। बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जैसे जिले इस हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की शिनाख्त और घटना की विस्तृत जांच जारी है।