February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | बढ़ते दबाव से बौखलाए नक्सली, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश, CRPF के 3 जवान घायल

Spread the love

Chhattisgarh | Naxalites panicked due to increasing pressure, tried to target security forces, 3 CRPF soldiers injured

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन के चलते नक्सलियों पर लगातार दबाव बढ़ रहा है, जिससे वे बौखलाए हुए हैं। अपनी कमजोर होती पकड़ को देखते हुए नक्सली लगातार आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले के पुरंगेल जंगल में एक आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें CRPF 231 बटालियन के 3 जवान घायल हो गए। बस्तर रेंज आईजी पी. सुंदरराज ने घटना की पुष्टि की है।

घायल जवानों को रायपुर किया गया एयरलिफ्ट

जानकारी के अनुसार, CRPF और पुलिस की संयुक्त टीम मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान किरंदुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल जंगल में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसमें जवान प्रमोद कुमार का पैर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य जवानों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया।

इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जवानों की सतर्कता के चलते किसी बड़ी क्षति को रोका जा सका। पुलिस और सुरक्षाबलों ने साफ कर दिया है कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *