Chhattisgarh | नक्सलियों की साय सरकार से शांति वार्ता की पेशकश

Chhattisgarh | Naxalites offer peace talks with the government
रायपुर, 02 अप्रैल। नक्सलियों का एक कथित पत्र सामने आया है, जिसमें उनके प्रवक्ता अभय ने सरकार से सीजफायर (संघर्ष विराम) और वार्ता की अपील की है। पत्र में कहा गया है कि नक्सली संगठन सरकार से बातचीत के लिए तैयार है।
सेंट्रल कमेटी के प्रवक्ता ने जारी किया पत्र –
नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के प्रवक्ता अभय के नाम से यह पत्र जारी हुआ है, जिसमें संघर्ष विराम पर विचार करने और शांति वार्ता शुरू करने की मांग की गई है। पत्र में लिखा गया है कि सरकार को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और वार्ता की पहल करनी चाहिए।
बस्तर में बढ़ी नक्सली गतिविधियां –
हाल के दिनों में बस्तर समेत अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है। सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाकर कई नक्सलियों को मार गिराया है। इस बीच, सरकार और सुरक्षाबलों के कड़े रुख को देखते हुए नक्सली संगठन अब वार्ता की अपील कर रहे हैं।
सरकार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं –
हालांकि, सरकार की ओर से इस कथित पत्र को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सुरक्षा एजेंसियां इस पत्र की सत्यता की जांच कर रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि नक्सली संगठनों पर बढ़ते दबाव और ऑपरेशनों के कारण वे अब संघर्ष विराम और वार्ता की पेशकश कर रहे हैं।