Chhattisgarh | Naxalites killed two villagers after entering their homes.
बीजापुर। थाना उसूर क्षेत्र के ग्राम नेलाकांकेर में शुक्रवार देर रात माओवादियों ने दो ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक रवि कटटम (पिता कन्ना, 25) और तिरूपति सोढी (पिता नरसा, 38) स्थानीय निवासी बताए गए हैं। घटना की खबर मिलते ही इलाके में भय का माहौल फैल गया।
पुलिस अधिकारी एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि रात के समय नक्सली दोनों के घरों में घुसकर धारदार हथियारों से हमला करके वहां से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
घटना के बाद सुरक्षा बलों की गश्त और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। ASP गवर्णा ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की नक्सली वारदातें विकास कार्यों और स्थानीय शांति को बाधित करने के उद्देश्य से की जाती हैं, लेकिन प्रशासन ऐसी घटनाओं से पीछे नहीं हटेगा।
गांववाले अतिरिक्त सुरक्षा की मांग कर रहे हैं और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 
									 
			 
			 
			