September 19, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सुकमा में नक्सली हमला, सुरक्षा बलों ने किया जवाबी हमला, नक्सली भाग खड़े हुए

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Naxalite attack in Sukma, security forces retaliated, Naxalites ran away

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर एक बड़ा हमला किया, जिसमें उन्होंने यूबीजीएल (अंडर बैरेलग्रेनेड लॉन्चर) से 15 से 20 ग्रेनेड दागे। यह हमला कुख्यात नक्सल कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती में स्थित सुरक्षा बल के कैंप पर हुआ।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हमला जगरगुंडा थाना क्षेत्र के पूवर्ती कैंप परकिया गया। लगभग 15 से 20 नक्सलियों का एक समूह शुक्रवार शाम कैंप के पास पहुंचा और अचानक हमला कर दिया। नक्सलियोंने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए यूबीजीएल का इस्तेमाल किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए जवाबी फायरिंगकी।

घंटों चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए

सुरक्षा बलों ने हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद जवानों को भारी पड़ते देख नक्‍सली जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकरभाग निकले। यह मुठभेड़ कुछ घंटों तक चली, जिसके बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा मेंहथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की है।

इस हमले में कोई हताहत नहीं

इस हमले में सुरक्षा बलों की तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ है। जवान पूरी तरह से सतर्क थे और उन्होंने नक्सलियों के हमले कामुंहतोड़ जवाब दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *