Chhattisgarh | 8 लाख रुपए के इनामी नक्सल कमांडर ने पत्नी बच्चे के साथ किया सरेंडर

Chhattisgarh | Naxal commander carrying a reward of Rs 8 lakh surrenders along with his wife and child
बीजापुर। बीजापुर जिले में 8 लाख रुपए के इनामी नक्सल कमांडर दिनेश मोडियम ने रविवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव और DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) रहे दिनेश के आत्मसमर्पण को नक्सली संगठन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
100 से अधिक हत्याओं में था शामिल
दिनेश मोडियम पर 100 से अधिक हत्याओं और कई हिंसक हमलों में शामिल होने का आरोप था। सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से इस मोस्ट वांटेड नक्सली की तलाश थी। बीजापुर के पेद्दाकोरमा का निवासी दिनेश काफी समय से सुरक्षाबलों के दबाव में था।
केंद्रीय गृह मंत्री ने 2026 तक का रखा है लक्ष्य
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते सुरक्षा बलों के दबाव के चलते नक्सलियों का आत्मसमर्पण बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को 31 मार्च, 2026 तक नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
हाल ही में 7 नक्सलियों ने भी किया था सरेंडर
इससे पहले भी पिछले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 32 लाख के इनामी 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इनमें 2021 के टेकलगुड़म नक्सली हमले में शामिल नक्सल दंपती भी शामिल थे, जिसमें 22 जवान शहीद हुए थे।
बीजापुर में 18 नक्सलियों की गिरफ्तारी
सिर्फ आत्मसमर्पण ही नहीं, बल्कि सुरक्षा बलों ने बीते शुक्रवार को बीजापुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 18 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारियां विस्फोटक सामग्री और प्रतिबंधित प्रचार सामग्री के साथ की गईं। मसूर, भैरमगढ़ और बासागुड़ा थानों की संयुक्त टीमों ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाकर ये सफलता हासिल की।
नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर कदम
सुरक्षा बलों की लगातार सक्रियता और नक्सलियों पर बढ़ते दबाव का असर साफ नजर आ रहा है। लगातार आत्मसमर्पण और गिरफ्तारियों से यह संकेत मिलता है कि छत्तीसगढ़ सरकार और सुरक्षा बलों का नक्सल मुक्त प्रदेश का सपना धीरे-धीरे साकार हो रहा है।