Chhattisgarh | भूकंप के तेज झटके से कांपा नक्सल इलाका
1 min readChhattisgarh | Naxal area trembled due to strong earthquake
बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में बुधवार सुबह 7:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तेलंगाना के मुलुगु जिले में था, जिसकी तीव्रता 5.3 मापी गई। इसका असर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना के कई हिस्सों में महसूस हुआ।
बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा में महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके
सुबह 7:28 महसूस किए गए झटके
लोग घरों से बाहर निकले
5.3 रिएक्टर स्केल मापी गई तीव्रता #Telangana के मुलगु जिले में रहा भूकंप का केंद्र
जानमाल के नुकसान की ख़बर नहीं #earthquake #Chhattisgarh #Bijapur #sukma pic.twitter.com/PzZDXEznyo
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) December 4, 2024
तेलंगाना में केंद्र, 40 किलोमीटर गहराई पर था भूकंप –
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र ज़मीन से 40 किलोमीटर गहराई पर था और झटके सुबह 7:27 बजे दर्ज किए गए। हैदराबाद समेत कई अन्य इलाकों में भी कंपन महसूस किए गए।
बस्तर क्षेत्र में बढ़ती भूकंपीय गतिविधियां –
बस्तर क्षेत्र में पिछले सात महीनों में यह दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले जगदलपुर में 12 मिनट के अंतराल में दो झटके लगे थे। आमागुड़ा, कुम्हारपारा, पथरागुड़ा और ग्रामीण क्षेत्रों आड़ावाल, सेमरा, करकापाल में भी भूकंप का प्रभाव देखा गया था।
भूकंप का कारण –
भूकंप पृथ्वी की सतह के नीचे मौजूद प्लेटों की हलचल के कारण आता है। पृथ्वी की चार प्रमुख परतें-इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट-प्लेटों की गतिविधियों को नियंत्रित करती हैं। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं या खिसकती हैं, तो सतह पर कंपन होता है और भूकंप के झटके महसूस होते हैं।
अधिकारियों ने भूकंप के बाद किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं दी है, लेकिन नक्सल प्रभावित इलाकों में एहतियातन सतर्कता बरती जा रही है।