Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावितों को मिलेगी बड़ी राहत, डिप्टी सीएम अरुण साव का ऐलान
1 min readChhattisgarh | Naxal affected people will get big relief in Chhattisgarh, Deputy CM Arun Sao announced
रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने नक्सल प्रभावितों के लिए बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार नक्सल हिंसा से प्रभावित लोगों को पेंशन देने पर विचार कर रही है, जिसमें केंद्र और राज्य मिलकर 6 से 10 हजार तक की पेंशन दी जा सकती है।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, “नक्सल हिंसा से प्रभावित लोगों का दर्द किसी ने नहीं सुना, उनकी तकलीफ को समझने की जरूरत है। हमारी सरकार उनके पुनर्वास कराने के लिए काम कर रही है।”
नई योजना 2-3 महीनों में लागू हो सकती है, जिससे नक्सल प्रभावितों को आर्थिक सहायता मिलेगी। यह योजना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगी।